India vs Ireland Series 2022 – भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच दो मैच की टी20 सीरीज 26 जून से शुरू होने वाली है। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई(कप्तानी) करेंगे। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं उमरान मालिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भी टीम में स्थान मिला है। जिसके बाद आयरलैंड के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों के डेब्यू करने की उम्मीद है।
India vs Ireland Series 2022: के दौरे पर हार्दिक पांड्या ने किया तय! आयरलैंड के खिलाफ India Team अच्छा पर्दर्सन करेगी

Article Name | India vs Ireland Series 2022 |
Category | Cricket |
1st Team Name | India Team |
2nd Team Name | Ireland Team |
Total Match | 02 |
Match Name | T20 |
Start Match Date | 26.06.2022 |
Official Website | Click Here |
India vs Ireland Series 2022
इसी के साथ ही अन्य युवा खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा है, जिसके बाद ये सवाल है कि हार्दिक पांड्या 18 खिलाड़ियों में किसे प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे? क्रिकेट पंडितो की दी गई राय के मुताबिक कप्तान हार्दिक पांड्या इस सीरीज के पहले मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते है, जानिए उमरान मालिक और अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका या नहीं
Opening player pair is confirmed

आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को सलामी बल्लेबाजी का मौका मिलेगा, ये बात लगभग तय है। ईशान किशन अच्छी फॉर्म में है और ऋतुराज गायकवाड़ के आयरलैंड के खिलाफ अच्छी फॉर्म वापसी की उम्मीद है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के पांच मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने सौ से भी कम रन बनाए हैं।
Middle Order Batting India vs Ireland Series 2022
नंबर तीन के स्थान पर हार्दिक पांड्या संजू सैमसन को मौका दे सकते है। खिलाड़ी को विकेट कीपर के तौर पर स्थान मिलेगा या नहीं, इस बात पर शंका की जा सकती है। विकेटकीपिंग की बात करें तो ईशान किशन को इसके लिए मौका मिल सकता है। चौथे नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी वापसी करेंगे। तो पांचवे स्थानपर हार्दिक पांड्या और छ्टे स्थान पर दिनेश कार्तिक मौजूद होंगे। प्लेइंग इलेवन में कुल तीन विकेटकीपर मौजूद होंगे। लेकिन ईशान किशन की फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है, टीम मैनेजमेंट ईशान किशन पर ये दांव लगाना चाहेगी। हालांकि दिनेश कार्तिक भी विश्व कप की रेस में लगी स्क्वाड में हैं। जिसके चलते उनको भी विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया जा सकता है।
Indian bowling player
भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी यूनिट में हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल जोकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ऑल राउंडर के तौर कर विफल रहे थे। यहां अजमाया का सकता है। अक्षर पटेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मात्र तीन विकेट लिए थे कर 23 रन बनाए थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें जगह दे सकता है। इसके साथ ही हर्षल पटेल, दक्षिण अफ्रीका में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे आयरलैंड के खिलाफ उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और युजवेंद्र चहल के साथ हार्दिक पांड्या उतर सकते हैं।
Important date
Match Start Date | 26.06.2022 |
Match Last Date | 28.06.2022 |
Match Start Time | 9:00 PM |
Important Link
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |