How To Check Khatiyan 2023 – अगर आप अपने जमीन का खतियान निकाल लेते हो तो इसका काफी ज्यादा काम पड़ता है कई सारी योजनाओं में और इतना ही नहीं अपने जमीन का दावा दर्ज करने के लिए भी आपको जमीन के खतियान के लिए आवश्यकता होती है और अगर आप खतियान देखने का प्रोसेस पता नहीं है तो आप बिल्कुल भी निराश मत हो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें How To Check Khatiyan 2023, Khatiyan Kaise Nikale 2023.

How To Check Khatiyan 2023 | Click Here |
Article Name | How To Check Khatiyan 2023 |
Category | News |
Official Website | Click Here |
What is Khatiyan 2023
खतियान एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें आपके जमीन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी गई होती है जैसे कि जमीन के मालिक का नाम उसके पिता का नाम मौजा का नाम थाना नंबर अंचल का नाम जिला का नाम राज्य का नाम प्लॉट नंबर जमीन की चौहद्दी जमीन का दखल और दखल का स्वरूप जमाबंदी नंबर अधिक जानकारी इस कविराज में दी गई होती है और इसी को खतियान कहा जाता है
इसके अलावा प्रत्येक खेसरा का क्षेत्रफल एक कार्ड डेसीमल और हेक्टेयर में भी वहां पर आपको जानकारी देने देखने को मिलेगी साधारण शब्दों में कहें तो ऐसा कविता जिसमें आपके जमीन से संबंधित सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी उपलब्ध हो उसी कक्ष जात को खतियान कहा जा सकता है और आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन खतियान को डाउनलोड कर सकते हैं और चेक भी कर सकते हैं जिसकी जानकारी आगे हम आपको बताएंगे
Type of Bihar Khatiyan
तो दोस्तों आप लोगों को मैं खतियान के बारे में बताने वाला हूं तो सबसे पहले मैं आप लोगों को बता दूं खतियान 6 प्रकार के होते हैं जो कुछ इस प्रकार निम्न है
- सिकमी खतियान –बटैया हुंडा अथवा चौथाई के रूप में दिए गए जमीन का बना हुआ खतियान को सिकमी खतियान कहते हैं इस खतियान में बटैया होंडा अथवा चौथाई में मिले जमीन के बारे में सभी जानकारी दी गई होती है और आप इसे भी आसानी से चेक कर सकते हैं
- रैयती खतियान – रैयती खतियान सभी प्रकार के खतियान में से सबसे महत्वपूर्ण खतियान होता है इसके अंतर्गत बिहार के निवासियों के जितने भी जमीन है उन्हें रैयती खतियान कहा जाता है इस रहती खतियान में भूमि धारे व्यक्ति का सभी जानकारी लिखित रूप में दी गई होती है और ऑनलाइन डिजिटल ग्रुप में भी आपको देखने को मिल जाएगी और इसके अलावा आप इसे खुद डाउनलोड भी कर सकते हैं
- मुफ्त तनाजा खतियान – इस प्रकार की जमीन में जो भी जानकारी दी गई होती है वह ज्यादातर विवादित जानकारी के अंतर्गत दी गई होती है अगर साधारण शब्दों में कहें तो लोग के बीच में जिस जमीन का विवाद चल रहा होता है और उसका कोई भी नतीजा नहीं होता तो इस जमीन की सारी जानकारी को मुफ्त तनाजा खतियान के अंतर्गत रखी जाती है
- मुस्त्वाहा खतियान – पहले के समय में लोगों को दान इनाम या उपहार के रूप में भूमिती जाते थे इस तरीके से मिले जमीन का जो खतियान बना उसे मुस्त्वाहा खतियान कहा जाता था और अभी भी इसकी जानकारी आपको बिहार राज्य के भूमि सुधार और भूमि राजस्व पोर्टल पर देखने को मिल जाएगी
- बिहार सरकार खतियान – बिहार सरकार के अंतर्गत जितने भी सरकारी जमीन था उन सभी का जो खतियान बनाया गया है उसे बिहार सरकार खतियान कहा गया है आने का मतलब है कि बिहार राज्य सरकार की जहां जहां पर जमीन होती हैं और जो भी बिहार राज्य सरकार के अंतर्गत भूमि आती है उसे बिहार राज्य सरकार खतियान कहा जाता है और आप इसके अंतर्गत बिहार राज्य सरकार के सभी भूमि और सभी जगहों के जनकारी को देख सकते हैं
- भारत सरकार खतियान – जिस प्रकार बिहार सरकार के अंतर्गत जितने भी सरकारी जमीन आती है उन्हें बिहार सरकार खतियान कहा जाता है ठीक उसी प्रकार भारत सरकार के अंतर्गत सभी राज्यों में जितने भी भूमि आती है और जो भी सरकारी कब्जे में होती है उसे भारत सरकार का ध्यान कहा जाता है और आप आसानी से इंटरनेट पर भारत सरकार खतियान की जानकारी को भी देख सकते हैं
खतियान निकालने के लिए जरुरी रेकवारमेंट
- आपके पास लैपटॉप या स्मार्टफोन होना चाहिए
- इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
- मौजा के सम्पूर्ण खातों का नामानुसार के अंतर्गत आप खतियान देख सकते है
- मौजा के सम्पूर्ण खातों को खेसरा संख्या के अनुसार खतियान की जानकारी को चेक किया जा सकता है
- खता संख्या के माध्यम से भी आपको खतियान देखने की सुबिधा मिल जाएगी
- खाताधारी के नाम से भी आप खतियान देख सकते है
Khatiyan kaise nikale
बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद आपको वहां पर अपना खाता देखें वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए बिहार खतियान की जानकारी चेक करें