Free Fire MAX में OB34 Update के बाद करें ऐसी सेटिंग्स – Free Fire Max में सेंसिटिविटी सेटिंग्स का काफी महत्व होता है। अगर आप OB34 Update आने के बाद एक बढ़िया सेंसिटिविटी सेटिंग्स सेट करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें। इससे आपका गेम काफी इंप्रूव होगा और जीतने का चांस बढ़ जाएगा।

Free Fire MAX में OB34 Update के बाद करें ऐसी सेटिंग्स
Free Fire MAX खेलने वाले गेमर्स के लिए एक अच्छा हेडशॉट लगाना हमेशा काफी यूजफुल होता है। अगर प्लेयर को एक अच्छा हेडशॉट लगाना आता है तो वो किसी भी मुश्किल मैच को आसानी से जीत सकते हैं। इस गेम में हाल ही में OB34 Update आया है, जिसके बाद से इस गेम की एडजस्टमेंट्स में कुछ बदलाव हुए हैं।
आइए हम आपको बताते हैं कि Free Fire MAX के उन एडजस्टमेंट्स के बाद आप इस गेम में सटीक हेडशॉट लगाने के लिए बेस्ट सेटिंग करनी जरूरी होती है। फ्री फायर खेलने में प्लेयर्स को अगर एक्यूरेट हेडशॉट लगाना है तो हमारे हिसाब से उन्हें नीचे दिए इस सेटिंग को अपने गेम आईडी में सेट करना चाहिए
Very Important to Practice
अगर प्लेयर्स को एक्यूरेट हेडशॉट लगाना है, तो उसके लिए उन्हें इन सटिक सेंसिटिविटी सेटिंग्स के साथ-साथ काफी प्रैक्टिस करने की भी जरूरत होगी। लगातार प्रैक्टिस करने के बाद प्लेयर्स अपने मैकेनिकल स्किल्स को बेहतर कर सकते हैं।
Crosshair Placement
किसी भी प्लेयर को Best Headshots मारने के लिए क्रॉसहेयर प्लेसमेंट का ध्यान रखना होता है। प्लेयर्स को अच्छी पोजिशन पर आकर हेड लेवल पर निशाना बनाना चाहिए ताकि वो सटीक हेडशॉट लगा सके।
Do Not Spray
यूजर्स को अपने हथियारों को स्प्रेयिंग नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह हेडशॉट्स मारने का एक बढ़िया तरीका नहीं है। इसकी वजह से उन्हें नुकसान हो सकता है।
Free Fire MAX में OB34 Update के बाद करें ऐसी सेटिंग्स, बन्दे को सिर्फ हेडशॉट ही लगे
इस सेटिंग्स के जरिए ज्यादातर उम्मीद है कि आप गेमिंग के दौरान एक Best Headshots लगा पाएंगे। हालांकि हम इसकी गारंटी नहीं ले रहे हैं। हर प्लेयर्स का खेलने का अपना एक तरीका होता है। ऐसे में संभव है कि कोई प्लेयर्स अपने हिसाब से ऐसी सेंसिटिविटी को सेट करता हो और इस सेटिंग्स से उसको फायदा ना हो पाए
- Gen: 90 – 100
- Red Dot: 90 – 100
- 2x Scope: 85 – 95
- 4x Scope: 80 – 90
- Sniper Score: 80 -90
- Free Look: 75 – 85
Important Link
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |